पिहोवा,
उपमंडल नागरिक अस्पताल पिहोवा के प्रांगण में आज एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, डॉ मनीषा एस एम ओ के आदेशानुसार जिसका नेतृत्व अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमा ने किया। इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष जगीर मोर और प्रेस एसोसिएशन पिहोवा के सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार पेड़ लगाए। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और लोगों में हरियाली के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस मौके पर बोलते हुए डॉ. रमा ने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह स्वस्थ जीवन के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के सामूहिक प्रयासों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। ए एस एम ओ डॉ नमिता ने भी कार्यक्रम की सराहना की और अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। प्रेस एसोसिएशन पिहोवा के प्रधान विनोद सैनी ने इस प्रयास को सराहते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग देने की बात कही।
इस मौके गुरिंदर , मनप्रीत, गुरदीप , शकुन्तला, गुरप्रीत सिंह , कर्ण सैनी , रणजीत , गौरव सिंगला , ज्ञान सधौली, सहित सभी कर्मचारी शामिल रहे।
Tags
पिहोवा