सीएम के ओ.एस.डी बोले, सरकार व प्रशासन के समन्वय से आमजन को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए उचित दिशा-निर्देश, जल भराव वाले क्षेत्रों में दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा
पिहोवा 2 जुलाई - मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी भारत भूषण भारती ने कहा कि बाढ़ जैसी समस्या से निपटने के लिए प्रशासन के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को 24 घंटे तैयार रहना होगा। जनता को जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार व प्रशासन हर समय तत्पर है। वे वीरवार को उपमंडल पिहोवा में मारकंडा नदी के तटबंध टूटने के उपरांत जल भराव से प्रभावित गांवों में दौरा करके लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस मौके पर उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, उपायुक्त कुरुक्षेत्र नेहा सिंह भी उपस्थित थे।
पिहोवा 2 जुलाई - मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी भारत भूषण भारती ने कहा कि बाढ़ जैसी समस्या से निपटने के लिए प्रशासन के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को 24 घंटे तैयार रहना होगा। जनता को जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार व प्रशासन हर समय तत्पर है। वे वीरवार को उपमंडल पिहोवा में मारकंडा नदी के तटबंध टूटने के उपरांत जल भराव से प्रभावित गांवों में दौरा करके लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस मौके पर उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, उपायुक्त कुरुक्षेत्र नेहा सिंह भी उपस्थित थे।
भारत भूषण भारती सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में उपमंडल पिहोवा के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से सभी प्रबंधों तथा व्यवस्थाओं की फीडबैक ली। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में जल भराव की समस्या आ रही है, वहां पर मुरम्मत कार्य तुरंत प्रभाव से करवाएं। इस कार्य में लापरवाही या देरी सहन नहीं की जाएगी तथा यदि कोई अधिकारी अपने कार्य में दुरुस्त न पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी पानी की निकासी का प्रबंध नहीं वहां पर दिन-रात कार्य करके उस जगह को दुरुस्त करवाया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि लगातार फील्ड में जाकर बरसाती पानी की निकासी के साथ-साथ वहां पर सडक़ों का जायजा लें। इस मौके पर उन्होंने वीरवार को नैसी, टबरा, जलबेड़ा, झांसा व पिपली गावों का दौरा किया तथा वहां लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी बाढ़ सम्बंधी विषय पर विशेष निगरानी बनाए हैं। आमजन को बरसाती पानी से किसी प्रकार का नुकसान न भुगतना पड़े, इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को समन्वय से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि पानी निकासी न होने के कारण किसी भी व्यक्ति का नुकसान हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बैठक में पानी निकासी को लेकर अभी तक किए गए कार्यों की फीडबैक ली और कहा कि सभी विभागों से सम्बन्धित पानी की निकासी न होने की शिकायतें लगातार मिल रही है। इन सभी शिकायतों का समाधान करने के लिए सम्बन्धित क्षेत्र का मुआयना कर सम्बंधित अधिकारी पानी की निकासी करवाना सुनिश्चित करेंगे।
डीसी कुरुक्षेत्र नेहा सिंह ने कहा कि इस सीजन में पानी की निकासी और बाढ़ राहत से सम्बन्धित चल रहे कार्यों को पूरा करने के उपरांत रिपोर्ट भेजने के लिए आदेश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त 7 दिनों के अंदर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कार्य पूरा होने का प्रमाण पत्र भी सौंपना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी ड्रेनों, पुलियों के नीचे के सफाई तुरंत करवाना सुनिश्चित करेंगे और इसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेंगे। सभी अधिकारी इस विषय को गंभीरता के साथ लेंगे ओर फील्ड में रहकर हर प्रकार की स्थिति पर निगरानी रखेंगे। अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बीडीपीओ अपने-अपने अधीनस्थ गांवों का दौरा करेंगे और जिस भी गांव में पानी की निकासी नहीं हो रही उस गांव में पानी की निकासी करवाने के प्रबंध करेंगे। सभी अधिकारी एक-एक गांव और एक वार्ड में जाकर पानी निकासी करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस विषय को लेकर मुख्यालय के साथ-साथ स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संज्ञान ले रहे है।
इस मौके पर हरियाणा सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच, भाजपा के वरिष्ठï नेता जय भगवान शर्मा डीडी, एसडीएम कपिल कुमार, डीएपसी निर्मल सिंह, पीडब्ल्यूडी के एसई अरविंद कौशिक, एसई अम्बाला मनीष शर्मा, चीफ इंजिनियर राकेश चौहान, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कुरुक्षेत्र तेजेंद्र सिंह गोल्डी, राकेश पुरोहित, एक्सईएन मनीष बब्बर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।