प्रभातफेरी बनी भक्ति की वर्षा में भीगी एक अविस्मरणीय सुबह


अभिषेक पूर्णिमा/राजेश 

पिहोवा, 22 जुलाई :आज पिहोवा की सुबह कुछ अलग ही थी। घड़ी ने जैसे ही प्रभात का संकेत दिया, एक अलौकिक स्पंदन पूरे नगर में फैल गया। परम पूज्य महामण्डलेश्वर, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से आयोजित प्रभातफेरी का आयोजन इस बार हरीश तनेजा, रिंकू तनेजा परिवार के सौजन्य से सीता देवी धर्मशाला में संपन्न हुआ — और यह आयोजन केवल एक प्रभातफेरी नहीं, अपितु भक्ति और अध्यात्म का उत्सव बन गया।

इंद्रदेव ने मानो स्वयं इस आयोजन को पावन करने के लिए अपनी मधुर बौछारों से आकाश को नहलाया। हल्की बारिश की बूंदों में सैकड़ों श्रद्धालु, श्रद्धा की छांव में, हाथों में झंडे थामे, श्रीनाम का संकीर्तन करते हुए जब एकसाथ चले, तो पूरा पिहोवा भक्तिरस से सराबोर हो गया।

वैदिक मंत्रोच्चार और घंटियों की ध्वनि के साथ आरंभ हुई प्रभातफेरी ने शांति और ऊर्जा से वातावरण को आप्लावित कर दिया। जैसे-जैसे काफिला बढ़ा, भजन गायकों की स्वर-सरिता ने सभी को प्रभु-भाव में डुबो दिया।

जगदीश तनेजा, सुरेश वर्मा, कुश चुचरेजा, नरेश शर्मा, रिंकू तनेजा, पूजा तनेजा, राज धवन, विक्की वोहरा, काका ग्रोवर, अमित खुराना, नेहा खत्री, सुखदेव धमाका, वीना नारंग और रंजना गुलशन — सभी ने ऐसे मधुर और भावपूर्ण भजन गाए कि श्रद्धालु झूमने और भावविभोर होने को मजबूर हो गए।

विशेष रूप से, रिंकू तनेजा द्वारा प्रस्तुत “बहारों फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आए हैं”, पूजा तनेजा का “नाम मेरी राधा रानी का जिस-जिस ने गाया है” और नेहा खत्री का “राधा नाम परम सुखदाई ” — इन भजनों ने जैसे वातावरण को स्वर्गिक बना दिया।

इस पावन अवसर पर ओम प्रकाश मित्तल, हैप्पी धवन, नरेश मुखीजा, सतपाल अरोड़ा, शंकर तनेजा और सुदर्शन तनेजा ने आयोजक परिवार को ठाकुर जी का पावन स्वरूप भेंट कर इस आयोजन को एक स्मरणीय सौगात दी।

इसके पश्चात शांति पाठ, हनुमान चालीसा और श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का सामूहिक पाठ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया।

आयोजक परिवार — पूनम तनेजा, पूजा तनेजा, चेष्टा, सुरेंद्र गुलाटी, सुभाष गुलाटी, विमला, कामना, ऋतिक तनेजा, मितास तनेजा, लक्ष्य तनेजा, तृषा ग्रोवर — सभी ने पूरे प्रेम, श्रद्धा और सादगी से श्रद्धालुओं का स्वागत किया और हर एक आगंतुक को अपने परिवार जैसा स्नेह दिया।

इस अवसर पर देवांशु कंसल, राजू धवन, प्रमोद चावला, सतपाल शर्मा, तुलसीदास वर्मा, धर्मपाल गाबा, चिराग बेरी, कृष्ण गाबा, मदन चावला, सतीश मेहता, तरसेम मित्तल, बलदेव सैनी, अनिल तनेजा, तरसेम मदान, अनिल गोस्वामी, महेंद्र गर्ग, राकेश धवन, गुरप्रीत आर्य, तेजिंदर वालिया, प्रकाश वर्मा, मनी तनेजा, राजेश गर्ग, रविंद्र ग्रोवर, राजेश गोयल, नरेश मखीजा, लाव्यांश वधवा, भीमसेन रहेजा, सतपाल अरोड़ा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे और आयोजन को गरिमा प्रदान की।

मीडिया प्रभारी भरत तनेजा ने जानकारी दी कि अगली प्रभातफेरी वीरवार को नवीन गर्ग के सौजन्य से मॉडल टाउन में आयोजित की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post