भारत विकास परिषद की टीम ने बोधनी स्कूल में किया पौधारोपण


अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा 

पिहोवा, 21 जुलाई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी इस अभियान का उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धारा के भविष्य को सुरक्षित रखना है किसी कड़ी में सीजन को देखते हुए सोमवार को गांव बोधनी स्थित वेल विशर  पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल व  गांव खेड़ी शीशगरा में अजय गर्ग के फार्म हाउस पर भारत विकास परिषद शाखा पेहवा के अध्यक्ष नवीन गर्ग, निपुण गर्ग सहित समस्त सदस्यों ने पौधारोपण किया। प्रधान नवीन गर्ग ने कहा कि वृक्षारोपण महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व के लिए ताज़े फल, सब्ज़ियाँ, मेवे और अन्य खाद्य पदार्थ प्रदान करता है। वे सभी जीवित प्राणियों के जीवित रहने के लिए खाद्य ऊर्जा के उत्पादक और स्रोत हैं, क्योंकि वे खाद्य श्रृंखला में सबसे निचले स्तर पर हैं। पेड़ हवा को शुद्ध करते हैं, वर्षा जल के बहाव और बाढ़ को रोकते हैं, ऊर्जा बचाते हैं, सांस लेने में मदद करते हैं, रोज़गार, घर और आश्रय प्रदान करते हैं, और ग्लोबल वार्मिंग से भी लड़ते हैं। वायु - पेड़ हमारी हवा को शुद्ध करते हैं और जलवायु परिवर्तन से लड़ते हैं। इस अवसर पर ज्ञान भूषण पपनेजा, देव पूर्णिमा, सतीश छाबड़ा, मेघराज गर्ग, मनोहर लाल शर्मा, अजय गर्ग, रामबिलास मित्तल, प्रकाश वर्मा, राकेश खुराना, मनसा राम, अजय रोहिल्ला, बलविंद्र सैनी सहित स्कूल के स्टाफ सदस्य मौजूद थे। 

गांव बोधनी स्थित वेलविशर स्कूल में पौधारोपण करते भाविप सदस्यगण(संजय वर्मा) 

Post a Comment

Previous Post Next Post