"भक्ति, सेवा और सौहार्द की सुगंध से महका प्रभात"


अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा 
पिहोवा, 25 जुलाई :  प्रभु कृपा से पूज्य स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा और आशीर्वाद के साथ, गुरुवार की प्रातः पिहोवा की पावन धरा पर एक अत्यंत दिव्य, भक्ति एवं आत्मशुद्धि से परिपूर्ण प्रभात फेरी का आयोजन बुघराज सिंगला, चीनू सिंगला के सौजन्य से मॉडल टाउन में सम्पन्न हुआ।

भोर की पहली किरण के साथ जब श्रद्धालु जन धर्म, प्रेम और भक्ति से ओतप्रोत होकर एकत्र हुए, तो ऐसा प्रतीत हुआ मानो पूरा नगर श्रीकृष्ण भक्ति के अमृत में डूब गया हो। वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि, शंखनाद और ढोल मंजीरों की मधुर तालों के बीच आरंभ हुई प्रभात फेरी ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।

भजन गायकों ने जब स्वर-साधना के माध्यम से प्रभु को पुकारा, तो श्रद्धा की ऐसी वर्षा हुई कि जनसमूह स्वयं को प्रभु चरणों में समर्पित किए बिना न रह सका। जगदीश तनेजा, सुरेश वर्मा, कुश चुचरेजा, जितेन्द्र वर्मा, नरेश शर्मा, सुशील गर्ग, आशा चावला, वीना चावला, सुभाष अग्रवाल, कमलेश सिंगला, पूजा शर्मा, सागर कश्यप और अश्विनी वासन जैसे अनुभवी भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को आत्मविभोर कर दिया।

विशेष रूप से सुरेश वर्मा का "सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं", वीना चावला का "तेरा दर तो बिहारी जी दुखियों का सहारा है" और सुभाष अग्रवाल का "राधे-राधे बोल श्याम आएंगे" जैसे भावपूर्ण भजनों ने श्रोताओं के अंतर्मन को झकझोर दिया और उनके नेत्रों में भक्ति अश्रु छलक उठे।

इस पुण्य अवसर को चिरस्मरणीय बनाने हेतु जनक राज सिंगला, राजेश गोयल, बलदेव गर्ग, सुरेश गर्ग और प्रवीण सिंगला ने आयोजक परिवार को ठाकुर जी का स्वरूप भेंट किया। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से शांति पाठ और श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का उच्चारण किया, जिसने वातावरण को दिव्यता और शांति से भर दिया।

श्रीकृष्ण कृपा गौशाला के अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने अपने ओजस्वी संबोधन में एक प्रेरणादायक कथा के माध्यम से दान, सेवा और विनम्रता का संदेश देते हुए कहा:

"समुद्र ने नदी से पूछा कि तुम्हारा जल मीठा है,  पर मेरा खारा क्यो है ? नदी ने उत्तर दिया – क्योंकि मैं बाँटने में विश्वास करती हूँ, और तुम संग्रह में। यही कारण है कि जो देता है, वह सदा ऊँचा रहता है।"

यह संदेश सभी श्रद्धालुओं के हृदय को छू गया और सबको जीवन में सेवा भाव अपनाने के लिए प्रेरित किया।

आयोजक परिवार – रूपचंद सिंगला, वीरभान सिंगला, सुंदरलाल सिंगला, रामकुमार गर्ग, रोशनलाल गर्ग, अशोक सिंगला, नवीन गर्ग, टीनू सिंगला, सुमित सिंगला, आकर्ष सिंगला, राहुल सिंगला, मानव, वंश, विनोद गर्ग, ओमप्रकाश गर्ग, पूजा सिंगला, नीतू, राजबाला और रेनू सिंगला ने समस्त श्रद्धालुओं का सप्रेम स्वागत करते हुए स्नेह और समर्पण से सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अलौकिक प्रभात बेला में अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें देशबंधु सिंगला, विनोद कंसल, रवि प्रकाश गर्ग, लाला जय नारायण गर्ग, वीरेंद्र श्योकंद, सुरेंद्र गुप्ता, सुमित शर्मा, मोंटू तनेजा, रामकरण गर्ग, नंदलाल सिंगला, रमेश मित्तल, कृष्ण खुराना, अशोक तनेजा, सत्यपाल सिंदुरिया, नरोत्तम वासन, गौरव बंसल, बंटी वर्मा, कुलबीर सिंह प्रमुख रहे।

मीडिया प्रभारी भरत तनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी रविवार को प्रभात फेरी सतपाल अरोड़ा के सौजन्य से गुरुनानक कॉलोनी में आयोजित की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post