राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
कुरुक्षेत्र/पिहोवा
सरस्वती संयोसर जंगल में क़रीब 70 एकड़ में , सरस्वती बोर्ड व वन विभाग मिलकर रिज़र्व वायर बनाएगे जिसको लेकर आज सरस्वती संयोसर जंगल में सरस्वती हेरिटेज के डिप्टी चेयरमैन धूमन सिंह किरमिच ने दौरा किया जिसमें करीब 70 एकड़ जगह देखी गई
और इसके अलावा जंगल सफारी के लिए भी रास्ते चिन्हित कीये गये ताकि इस जंगल के पशुओं को पक्षियों को वह प्रवासी पक्षियों को आमजन देख सके व जान सके व इसमें सरोवर बनाने से पानी मुहैया करा सके वे जंगल की हरियाली क़ायम रहे व जीव जन्तुओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सके और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान किया जा सके।
Tags
पिहोवा