बाबा बंदा सिंह बहादुर ट्रस्ट लोहगढ़ मैदान के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को ₹5 लाख का चेक सौंपा


अभिषेक पूर्णिमा/राजेश वर्मा 

पिहोवा, 13 जुलाई -- ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के लिए आज गीता जयंती अंतरराष्ट्रीय महोत्सव ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अवनीत सिंह वड़ैच ने  केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को ₹5 लाख रुपये का चेक भेंट किया। यह सहयोग लोहगढ़ मैदान के सौंदर्यकरण, विकास और ऐतिहासिक महत्व को उजागर करने के लिए प्रदान किया गया है।  अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव समिति के सदस्य डॉ. अवनीत सिंह वड़ैच  ने चेक सौंपते हुए कहा, "बाबा बंदा सिंह बहादुर भारतीय इतिहास के ऐसे अमर योद्धा हैं, जिनका बलिदान और जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। लोहगढ़ मैदान से उनका गहरा संबंध रहा है, और इस ऐतिहासिक स्थल को भव्य स्वरूप देना हमारा संकल्प है।

                     केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा, "ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण में जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है। बाबा बंदा सिंह बहादुर जैसे महापुरुषों की स्मृति को संरक्षित कर हम अपने गौरवशाली अतीत को भावी पीढ़ी तक पहुंचा सकते हैं। एक सिख युवा का यह प्रयास सराहनीय और प्रेरणादायी है। यह पहल लोहगढ़ के ऐतिहासिक गौरव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है। सामाजिक और सांस्कृतिक विकास से जुड़े ऐसे प्रयास न केवल इतिहास को जीवंत करते हैं, बल्कि देशवासियों में स्वाभिमान और संस्कृति के प्रति सम्मान का भाव भी जागृत करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post