ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
कुरुक्षेत्र /पिहोवा,दिनांक 23 मई 2025 को शहीद जसविंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तल्हेड़ी (2439) खंड पेहोवा, जिला कुरुक्षेत्र के प्रांगण में शहीद जसविंदर सिंह जी का शहादत दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप वर्मा जी ने की व विशेष अतिथि के तौर शहीद जसविंदर सिंह जी के परिवार से सरदार अमीर सिंह, सरदार कश्मीर सिंह व गुरजिंदर सिंह जी शामिल हुए | इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप वर्मा जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज के ही दिन दिनांक 23 मई 2000 को ग्राम तल्हेड़ी के इस जांबाज शहीद ने कारगिल युद्ध में दुश्मनों को अपनी वीरता का लोहा मनवाया तथा अपने जीवन के अंत तक अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए आज के ही दिन दिनांक 23 मई 2000 को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया | प्रधानाचार्य जी द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि हमें ऐसे महान शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश की सेवा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए | इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी, शहीद जसविंदर सिंह जी के परिवार के सदस्यों व सभी अध्यापकों द्वारा जसविंदर सिंह जी के चित्र पर मालार्पण किया गया व पारिवारिक सदस्यों द्वारा सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट दिया गया | इस अवसर पर विद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रवक्ता श्री बारू राम जी व शारीरिक शिक्षा के अध्यापक श्री लाभ सिंह जी द्वारा अपने सम्बोधन में छात्रों को बताया कि हमें शहीद जसविंदर सिंह जी की देश सेवा के लिए दी गयी महान शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए व देश सेवा के लिए सदैव तत्प्र रहना चाहिए |
Tags
पिहोवा