सभी हिंदुओं को इकट्ठा होना पड़ेगा-शिवसेना हिंदुस्तान राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता

ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
हरियाणा/कुरुक्षेत्र 

शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि समय आ गया है कि सभी हिंदुओं को इकट्ठा होना पड़ेगा। हिंदुओं की आपस में जाति की बांट के कारण ही हर जगह हिंदुओं का पतन होता जा रहा है। शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता लाडवा हल्का के गांव कडामी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कडामी गांव में शिवसेना हिंदुस्तान का संगठन खड़ा करते हुए अमरजीत को हल्का लाडवा का अध्यक्ष बनाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में हिंदू होने का खामियाजा हमारे भारतवासियों को उठाना पड़ा। जाति पूछ कर किसी को मार देना बहुत ही गलत बात है। पहलगाम में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है अपने धर्म व अपने देश की रक्षा हमें स्वयं करनी होगी ।हिंदुओं को एकत्रित होना होगा ।इकट्ठे होकर ही हम आतत्ताइयों का मुकाबला कर सकते हैं। जब-जब भी हिंदू अलग-अलग पड़ा तो हिंदुओं का पतन हुआ ।यदि हिंदू एकत्रित रहता तो किसी की हिम्मत नहीं थी बंगाल में या बांग्लादेश में उन पर अत्याचार किए जाते ।आज बंगाल में भी हिंदुओं को मारा जा रहा है और बांग्लादेश में भी हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। इसी तरह पहलगाम में भी हिंदुओं का संघार किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने हमारी सेना ने इसका बदला तो ले लिया।आतंकवादियों के ठिकानों पर ही जाकर उन्हें तबाह कर दिया ।यह हमारी एकता का सबूत है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वह एक रहे तथा देश व धर्म की रक्षा के लिए कार्य करें। समाज की उन्नति के लिए काम करें ।भारत तभी आगे बढ़ेगा। इस मौके पर शिवसेना हिंदुस्तान के प्रदेश अध्यक्ष जागीर मोर जिला अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा हल्का लाडवा अध्यक्ष अमरजीत प कडामी कुलदीप नीरज सरदार प्रदीप सिंह विजय, महिला विग प्रधान सजना शर्मा सहित अनेक नेता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post