हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने व्यासपुर साढौरा रोड ब्लॉक व्यासपुर में अज़ात आश्रम के पास सरस्वती नदी के किनारे पर लगभग 35 लाख रुपये की लागत से 60 फुट लम्बा स्नान घाट, 400 फुट रिटेनिंग वॉल क़े निर्माण कार्यों का बुधवार को भूमि पूजन कर किया शुभारम्भ

ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
व्यासपुर,14 मई - 

हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच
 ने व्यासपुर साढौरा रोड ब्लॉक व्यासपुर में अज़ात आश्रम के पास सरस्वती नदी के किनारे पर लगभग 35 लाख रुपये की लागत से 60 फुट लम्बा स्नान घाट, 400 फुट रिटेनिंग वॉल क़े निर्माण कार्यों का बुधवार को भूमि पूजन कर सुभारम्भ किया।
 इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नदियों के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार ने माँ सरस्वती को फिर से धरातल पर लाने का बीड़ा उठाया है। यह काम हरियाणा की गौरवशाली संस्कृति और भारतीय धरोहर से जुड़ा है। यह परियोजना सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पुरातात्विक विरासत को नई पीढ़ियों तक ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
 उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नदियों, नहरों और पानी के स्रोतों के प्रति पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है।
 इसके साथ ही, मुख्यमंत्री स्वयं समय-समय पर इन कार्यों की समीक्षा करते हैं। सरस्वती नदी व अन्य नदियों पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि आने वाले समय में पानी की दिक्कत ना हो। पिछले बरसात के सीजन में अजात आश्रम व्यासपुर के महंत श्री कृष्णानंद ने अजात आश्रम के साथ लगती सरस्वती नदी पर रिटेनिंग वॉल और घाट के लिए निवेदन किया था। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार पहले फेस में घाट और रिटेनिंग वाल का काम किया जा रहा है दूसरे फेस में पुल के आगे पब्लिक हेल्थ द्वारा डाले गए पानी को डायवर्ट किया जाएगा। पब्लिक हेल्थ विभाग को भी इस बारे में लिखा गया है। वह भी इसमें सहयोग करेंगे ताकि गंदा पानी सरस्वती नदी में ना आए। उन्होंने सरस्वती नदी के साथ लगते गांवों के लोगों से अपील की कि जिस गांव से भी गंदा पानी सरस्वती नदी में आता है वह इसे रोकें। गंदे पानी को 3 पोंड सिस्टम से साफ किया जाए। एसटीपी लगाकर गंदे पानी को साफ कर नदी में डाला जाए। रिटेनिंग वॉल और घाट के निर्माण कार्य को 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा दूसरे फेस का काम बरसात के मौसम के बाद शुरू होगा उसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
इस अवसर पर एक्स ई एन नितिन भट्ट, एस डी ओ धर्मपाल, जे ई रविन्द्र प्रताप,पूर्व मंडलाध्यक्ष चन्द्रमोहन कटारिया, शिव कुमार कौशिक, स्वामी कृष्णानंद, सतपाल, जसवंत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post