डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा में तंबाकू विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों ने ली शपथ

ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,
डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा के राजनीति विज्ञान विभाग तथा एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस के संयुक्त तत्वावधान में तंबाकू के दुष्परिणामों पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को तंबाकू से होने वाली शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक क्षति के प्रति आगाह करते हुए इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।  

कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर सुखबीर ने की। उन्होंने तंबाकू के हानिकारक प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल स्वास्थ्य को बर्बाद करता है, बल्कि आर्थिक और पारिवारिक संरचना को भी कमजोर बनाता है। उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से समझाया कि तंबाकूजनित बीमारियों के कारण प्रतिवर्ष लाखों लोगों की असमय मृत्यु होती है।  

वहीं, अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर अभिषेक शर्मा ने छात्रों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए तंबाकू से दूरी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, "यह नशा व्यक्तित्व को क्षीण कर देता है। जीवन के प्रति आपकी सकारात्मक सोच को बचाने के लिए इस लत से मुक्ति जरूरी है।" उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के टिप्स भी साझा किए।  

इस मौके पर छात्रों को केवल जानकारी ही नहीं दी गई, बल्कि उनसे तंबाकू से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। शपथ पत्र पर सैकड़ों छात्रों ने हस्ताक्षर कर अपनी प्रतिबद्धता जताई।  

राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुदीप कुमार ने बताया कि यह पहल युवाओं को जागरूक बनाने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि छात्रों को सामाजिक दायित्वों के प्रति संवेदनशील भी बनाना है।"  

कार्यक्रम का समापन राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ सुदीप कुमार एवं छात्रों के सामूहिक प्रयासों की सराहना के साथ हुआ। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ सुरेंद्र शर्मा ने भी ऐसे सामाजिक सरोकार के आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया। छात्रों ने इस कार्यक्रम को "प्रेरणादायक" बताते हुए इसे अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post