****महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज ने किया प्रसाद वितरण
*****बिजड़पुर धाम तपस्या के लिए दिया आमंत्रण
ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,
पिहोवा के मुख्य चौंक पर आज भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस धार्मिक आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित संत महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज पहुंचे, जिनका भव्य स्वागत किया गया। महंत जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने करकमलों से प्रसाद वितरण किया और स्वयं भी साधारण भक्तों के साथ भोजन ग्रहण किया, जिससे वहां उपस्थित जनसमूह में विशेष श्रद्धा और उत्साह का माहौल बना रहा। अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को 1 मई से 11 जून तक बिजड़पुर धाम में आयोजित 'धुनें तपस्या' महोत्सव में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह तपस्या काल आत्मशुद्धि, भक्ति और साधना का एक अनुपम अवसर है, जिसमें भाग लेकर हर व्यक्ति आध्यात्मिक रूप से लाभान्वित हो सकता है। पिहोवा में आयोजित यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का केंद्र रहा, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भावना का भी अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर गया।इस मौके पर जगीर मोर, रोशन शर्मा, राजेश शर्मा ,नरेश कुमार, संजू, सुनहरा गुजर , बब्बू उपस्थित थे।
Tags
पिहोवा