>>>पहलगांव व पुलवामा में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों पर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु की प्रार्थना
ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,
शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार गुप्ता जी की धर्मपत्नी एवं श्री राम हनुमान सेवादल पंजाब की अध्यक्षा सुमन गुप्ता ने आज पिहोवा के पवित्र संगमेश्वर धाम अरुण आए और गोविंदनंद आश्रम ठाकुरद्वारा में श्रद्धाभाव से माथा टेका। भगवान के श्रीचरणों में नमन कर उन्होंने राष्ट्र, समाज और मानवता के कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की। इस अवसर पर सुमन गुप्ता ने हाल ही में पहलगांव और पुलवामा में हिंदुओं पर हुई अमानवीय घटनाओं की घोर निंदा की तथा दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु गहन प्रार्थना अर्पित की। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों पर अत्याचार करना मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है, जिसे सहन नहीं किया जा सकता।
सुमन गुप्ता ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों से प्राप्त आध्यात्मिक ऊर्जा हमें अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने समाज को एकजुट रहने, धार्मिक मूल्यों का पालन करने और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने का संदेश दिया। इस अवसर पर उनके साथ शिवसेना हिन्दुस्तान प्रदेश अध्यक्ष जगीर मोर जिला अध्यक्ष r
रोशन शर्मा ,जिला कुरुक्षेत्र श्री राम हनुमान seva दल के प्रधान शम्भू शर्मा किरण गुप्ता शक्कु, संतोष, तमन्ना, सोनम सहित कई श्रद्धालु भी मौजूद रहे, जिन्होंने भी पूरे भक्ति भाव से भगवान के चरणों में श्रद्धा अर्पित की और देश-समाज की भलाई के लिए प्रार्थना की।
Tags
पिहोवा