सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से लिया भाग,
पूरे क्षेत्र में छाया भक्ति और श्रद्धा का वातावरण
कार्यकारी संपादक राजेश वर्मा।विलेज ईरा
बिजड़पुर स्थित जग ज्योति दरबार में आज एक अद्भुत और ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला जब महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज ने अपनी वार्षिक अग्नि तपस्या का शुभारंभ किया। मिली जानकारी के अनुसार महंत जी लगातार 41 दिनों तक तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच पंचछूनी के मध्य बैठकर मंत्रोच्चारण के साथ कठोर तपस्या करेंगे। यह परंपरा महंत जी वर्षों से निभा रहे हैं, जिसमें वे गर्मी के मौसम में प्रतिवर्ष 41 दिन तक अग्नि तपस्या करते हैं। आज तपस्या के प्रथम दिवस पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता दरबार में लग गया था और विधि-विधान के साथ इस तपस्या का शुभारंभ किया गया। महंत जी ने जब तपस्या में बैठने से पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और "जग ज्योति धाम की जय" के जयकारों से समूचा बिजड़पुर गूंज उठा। तपस्या स्थल के चारों ओर अग्निकुंड प्रज्वलित किए गए थे और महंत जी उन अग्निकुंडों के मध्य बैठकर साधना में लीन हुए। इस दिव्य अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया और तपस्या के बाद आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। क्षेत्र में इस तपस्या को लेकर विशेष आस्था देखी जाती है और श्रद्धालु दूर-दूर से महंत जी के दर्शन करने और उनकी साधना का साक्षी बनने के लिए आते हैं। तपस्या स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महंत राजेंद्र पुरी जी महाराज की इस अग्नि तपस्या को लेकर पूरे बिजड़पुर और आसपास के क्षेत्रों में गहरी श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है और आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक वृद्धि की संभावना है।
Tags
हरियाणा