दी पिहोवा सहकारी PACS समिति में करोड़ों का घोटाला, वित्तीय अनियमितताएं उजागर
राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,
सूत्रों के अनुसार, दी पिहोवा बहु-उद्देश्यीय प्राथमिक सहकारी ऋण एवं सेवा समिति लिमिटेड (M-PACS) में करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है, जिससे संस्था की वित्तीय स्थिति गंभीर संकट में आ गई है। दस्तावेजों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में समिति को ₹79,96,272.68 का नुकसान हुआ, जिससे संचयी घाटा ₹5,79,29,195.89 तक पहुंच गया है। यह घाटा प्रबंधन की लापरवाही और वित्तीय अनियमितताओं की ओर इशारा करता है। सूत्रों के अनुसार, समिति के प्रबंधन ने नियमों को दरकिनार कर 21 दिसंबर 2023 को बिना किसी प्रक्रिया के छह कर्मचारियों की अवैध नियुक्ति की, जिससे संस्था पर आर्थिक बोझ बढ़ा। इन नियुक्तियों को प्रबंधन समिति के चार सदस्यों ने बिना किसी बैठक और एजेंडा जारी किए स्वीकृति दी, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ था। सहकारी अधिनियम 1984 और स्टाफ सर्विस रूल्स 2014 - 2017 के तहत निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया, जिससे यह मामला एक बड़े वित्तीय घोटाले का रूप लेता दिखाई दे रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त दस्तावेजों में घोटाले की आशंका जताई गई ह
Tags
पिहोवा