एसडीएम ने किया सरस्वती तीर्थ पर चल रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा 20 मार्च - 
उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार ने वीरवार को सरस्वती तीर्थ का दौरा किया तथा वहां पर चल रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उपमंडल पिहोवा में 27 से 29 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय चैत्र चौदस मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में श्रद्घालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। समय-समय पर अधिकारियों की बैठकें आयोजित करके उनसे मेले की तैयारियों की फीडबैक भी ली जा रही है। इसके अतिरिक्त सामने आ रही त्रुटियों को दुरुस्त भी किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि वे जब भी सरस्वती तीर्थ पर आएं तो वहां पर गंदगी अथवा कूड़ा-कर्कट न फैलाएं। प्रशासन द्वारा सरस्वती तीर्थ पर डस्टबीन उपलब्ध करवाए गए हैं। यभी लोग कचरे को कूड़ेदान में फेंके तथा सरस्वती तीर्थ के अलावा अपने आस-पास के स्थान को भी स्वच्छ रखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post