चेत्र चौदस मेले में रहेंगे सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम : कपिल कुमार


मेला क्षेत्र को बांटा जाएगा 8 सेक्टरों में, 
पर्याप्त संख्या में नियुक्त किए जांएगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी

ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा ,21 मार्च 
 उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में चेत्र चौदस मेला 27 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। मेले के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं, जिसके लिए सम्बंधित विभाग सौंपी गई डयुटियों को पूरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसडीएम पिहोवा कपिल कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों के साथ एक प्रैस वार्ता आयोजित करके चेत्र चौदस मेले बारे उनके सुझाव मांगे।
एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि समाज के उत्थान में मीडिया की अहम भूमिका होती है। समाज के सभी पहलुओं पर उनका विशेष नजरिया होता है, जिससे सामाजिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि उपमंडल पिहोवा में आयोजित होने वाले चेत्र चौदस मेले में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्घालू पंहुचेंगे तथा अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ करवाएंगे। इन सभी कार्यों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ सभी को एक टीम की तरह एकजुट होकर कार्य करना है।
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांटा गया है। मेले के दौरान अंबाला रोड, गुहला-पिहोवा रोड, कैथल रोड, गलेडवा रोड तथा कुरुक्षेत्र रोड पर चेक पोस्ट लगाए जाएंगे। इन चैक पोस्टों पर पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी डयूटी देंगे, ताकि एक ही स्थान पर पूर्ण चैकिंग हो सके व मेले में आने वाले यात्रियों को अलग-अलग जगहों पर न रूकना पड़े। इसके अतिरिक्त इस बार चैत्र चौदस मेले में पिछली बार से ज्यादा पुरुष व महिला पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। मेला क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चैत्र चौदस मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त शहर के कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जो मेले के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। मेला क्षेत्र के ऐसे एरिया जहां पर भीड़ ज्यादा रहती हो, वहां पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। चेत्र चौदस मेले को शांतिमय तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा की दृष्टिï से सभी व्यवस्थाओं की जांच समय-समय पर की जा रही है। इसके लिए पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार चैकिंग का कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर पत्रकारों ने प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही पुलिस व्यवस्था तथा पार्किंग व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थानों पर बोर्ड लगाकर वाहन की पार्किंग फीस लिखी जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। एसडीएम कपिल कुमार ने सभी पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनके प्रश्रों के उत्तर दिए तथा चेत्र चौदस मेले के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उनसे सहयोग की अपील की। इस मौके पर सभी पत्रकार व छायाकार उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post