पिहोवा में नशे के बढ़ते प्रकोप पर शिव सेना हिंदुस्तान ने उठाई आवाज, प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग


ब्यूरो चीफ राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
कुरुक्षेत्र/पिहोवा 



पिहोवा एवं आसपास के क्षेत्रों में नशे के बढ़ते कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए शिव सेना हिंदुस्तान के जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने एसडीएम पिहोवा को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि नशा तस्करों को पुलिस और सफेदपोश लोगों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण शराब, स्मैक, चरस और अन्य नशीले पदार्थों का धड़ल्ले से व्यापार हो रहा है, यहां तक कि विश्वविख्यात तीर्थ स्थल के निकट भी नशे की बिक्री जारी है। संगठन ने प्रशासन से विशेष अभियान चलाकर नशा तस्करों की गिरफ्तारी, पुलिस की जवाबदेही तय करने, नशा मुक्त हरियाणा अभियान को प्रभावी बनाने और युवाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जन आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा , विनोद , रवींद्र शरद , रोशन लाल , ज़गीर मोर , कुलदीप शास्त्री , संजय , नरेश , शिव कुमार ठाकुर मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post