राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,
दिनांक 24 फरवरी 2025 को खंड स्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भट्ट माजरा में हुआ जिसमें पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुल देहरा की ओर से कक्षा
6-8 की टीम(अमनदीप कौर एवं पलक) ने खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और कक्षा 11-12(रितु एवं सागर)की टीम ने खंड स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और जिला स्तरीय गणित क्विज प्रतियोगिता में अपना चयन करवाया| प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश जी ने विजेता टीमों और उनके गणित अध्यापकों की बहुत प्रशंसा की और जिला स्तर के लिए दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी|इस अवसर पर गणित प्राध्यापक श्री महेश कुमार श्री दीपक कुमार गणित अध्यापक श्रीमती गुरजीत कौर श्री कपिल देव सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|