राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर कैंप ने विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा,

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुल देहरा में  राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के  सातवें और अंतिम दिन की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के साथ हुई इसके बाद अंग्रेजी के प्राध्यापक श्री सतपाल जी ने स्वयंसेवकों को योगासन तथा प्राणायाम की गतिविधियां करवाई। प्रातः कालीन सत्र के बाद स्वयंसेवक ने पौधारोपण तथा पार्क की सफाई की। कैंप के समापन समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश जी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम अधिकारी श्री संदीप कुमार जी ने सात दिवसीय दिवसीय शिविर की मुख्य गतिविधियों का वर्णन किया तथा कैंप के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी ने बेस्ट वालंटियर की घोषणा की जिसमें लड़कों में दीपक तथा लड़कियों में मनप्रीत की घोषणा की गई ,बाकी सभी वालंटियर ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद प्राचार्य जी ने सभी स्वयंसेवकों को सम्मानित किया तथा उनका उत्साह वर्धन किया। प्राचार्य ने बताया कि इस तरह के कैंप विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के  विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी श्री संदीप कुमार जी तथा सतपाल जी ने प्रधानाचार्य जी को सम्मानित किया। कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार जी ने बताया कि इस तरह के कैंप से छात्रों में आपसी सहयोग, भाईचारा, समाज कल्याण की भावना तथा नेतृत्व के गुण का विकास होता है इस अवसर पर डॉक्टर कपिल देव जी, महेश जी, कुलदीप जी,रोहित शर्मा जी, विवेक जी,  प्रगट जी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post