पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुल देहरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा 




पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुल देहरा में  राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के साथ हुई इसके बाद एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को योगासन तथा प्राणायाम करवाया। भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक श्री रोहित शर्मा जी मैं स्वयंसेवकों को कचरा प्रबंधन के विषय में लेक्चर दिया जिसमें बताया गया कि सूखा कचरा ,गीला कचरा तथा इलेक्ट्रॉनिक कचरा का प्रबंध किस तरह से किया जाए। स्वयंसेवकों को इससे संबंधित प्रयोग करके भी दिखाया गया। सूखा कचरा हरे डस्टबिन में, गीला कचरा नीला डस्टबिन में तथा इलेक्ट्रॉनिक कचरा काले रंग के डस्टबिन में डाला जाता है तथा इसके बाद किस तरह से इन सबका प्रबंध किया जाता है ताकि यह पर्यावरण के साथ शामिल हो सके। इस प्रकार कचरे का सही तरह से प्रबंध किया जाए तो इससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संदीप कुमार श्री सतपाल जी श्री प्रगट जी तथा विवेक जी आदि प्राध्यापक गण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post