सबके सहयोग से भव्यता के साथ मनाया जाएगा अंर्तराष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव : धुमन सिंह किरमच

सबके सहयोग से भव्यता के साथ मनाया जाएगा अंर्तराष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव : धुमन सिंह किरमच


>>>हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आदिबद्री से करेंगे अंर्तराष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव का शुभारंभ, >>>सरस्वती महोत्सव में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में दिखेंगे कई रंग, 
>>>किसान रेस्ट हाऊस में की गई पत्रकारों से वार्ता, मांगे गए सुझाव


राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
कुरुक्षेत्र/पिहोवा, 5 जनवरी 

हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में अंर्तराष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। अंर्तराष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन में सभी का सहयोग शामिल होगा। उन्होंने रविवार को किसान रेस्ट हाऊस पिहोवा में पत्रकारों एवं छायाकारों से वार्ता करते हुए अंर्तराष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव को और अधिक भव्य रूप से मनाने के लिए उनके सुझाव भी मांगे।
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में अंर्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव की तर्ज पर अंर्तराष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव को मनाया जाएगा। यह महोत्सव 29 जनवरी से आरंभ होगा, जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी द्वारा आदिबद्री से की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मां सरस्वती तीर्थ पर सरस्वती विकास बोर्ड के माध्यम से मनाया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकारों व छायाकारों से विचार-विमर्श करते हुए बताया कि मां सरस्वती तीर्थ पर इस वर्ष सरस मेले का भी आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ-साथ महोत्सव में सरस्वती प्राची तीर्थ से सरस्वती तीर्थ तक साफ-सफाई के साथ सजावट भी की जाएगी।
धुमन सिंह किरमच ने कहा कि 29 जनवरी से अंर्तराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आदि बद्री से आरंभ होते हुए समापन पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार व छायाकारों से अनुरोध करते हुए कहा कि मां सरस्वती महोत्सव को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाने में उनके सहयोग की अति आवश्यकता रहेगी। उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया तथा महोत्सव को और अत्याधिक सफल बनाने में उनके सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करके सरस्वती महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएं ताकि उपमंडल पिहोवा का नाम पूरे विश्व में विख्यात हो। उन्होंने कहा कि पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर पूरे भारत से विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु पितृ तर्पण व मां सरस्वती के दर्शन के लिए आते हैं। मेले को अंर्तराष्टï्रीय स्वरूप तक पंहुचाने में प्रशासन के साथ-साथ सभी आमजन का भी सहयोग अनिवार्य है।
उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से सभी आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अंर्तराष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें तथा सभी सरस मेले, प्रदर्शनी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाएं। इसके साथ-साथ सायंकालीन सत्र में माँ सरस्वती की महाआरती में शामिल होकर तीर्थ की रौनक बढ़ाएं। प्रेस वार्ता में सभी पत्रकार एवं छायाकार, अरविंद शर्मा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड सुपरीडेटिंग इंजीनियर, नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, उप प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढींगरा, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड सदस्य युधिष्ठिर बहल, रामधारी शर्मा, राकेश पुरोहित मंडल अध्यक्ष सहित सभी गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post