राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा ,27 जनवरी
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि तीर्थ स्थली पिहोवा के पावन सरस्वती तीर्थ पर 29 जनवरी से शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। इस महोत्सव को पिहोवा के नागरिकों के साथ-साथ तमाम सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से सफल बनाया जाएगा।
बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच सोमवार को पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पंहुचे। इससे पहले बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, भाजपा के वरिष्ठ नेता जय भगवान शर्मा डीडी, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील राणा, नगरपालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, अधीक्षण अभियंता अरविंद कौशिक, कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह, केडीबी सदस्य युधिष्ठिर बहल, रामधारी शर्मा ने सरस्वती तीर्थ पर महोत्सव को लेकर चल रही तैयारियों का बारीकि से जायजा लिया और जहां-जहां खामियां पाई गई, उन्हें दुरूस्त करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस निरीक्षण से पहले उपाध्यक्ष ने बीडीपीओ कार्याला के बहुउद्ेशीय हाल में धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं सहित पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ भ्ज्ञी महोत्सव में सहयोग करने बारे बातचीत की तथा उनके सुझाव मांगे।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन 29 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक किया जा रहा है। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 2 फरवरी तक रहेंगे और सरस मेला 4 फरवरी तक जारी रहेगा। इस महोत्सव को लेकर धार्मिक संस्थाओं में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं और चारों तरफ रंग-रोगन का कार्य चल रहा है। तीर्थ स्थल पर मुख्य कार्यक्रमों का पंडाल तैयार किया जा चुका है और 100 से ज्यादा लगने वाले स्टाल भी लगाए जा चुके हैं। इनमें अब सिर्फ शिल्पकार अपनी शिल्पकला को सजाएंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जय भगवान शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तर्ज पर सरस्वती महोत्सव ने अपना स्वरूप लेना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से पिहोवा सरस्वती तीर्थ स्थल को भी देश-विदेश में महोत्सव के कारण और पहचान मिलेगी। इस महोत्सव को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। इस मौके पर एसडीएम अमन कुमार, डीएसपी निर्मल सिंह, तहसीलदार विनती, डीआईपीआरओ नरेंद्र सिंह, सुशील राणा, मास्टर सतपाल, बाबु राम दुआ, प्रदीप शर्मा, गुरविंद्र सिंह, सुखबीर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
एसडीएम ने अधिकारियों को दिए समय रहते तैयारियां पूरी करने के निर्देश
एसडीएम अमन कुमार ने सोमवार को देर सायं एसडीएम कार्यालय में अर्तराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित तैयारियां समय रहते पूरी करेगेेे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नही की जाएगी। इस महोत्सव में शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय, हरियाणा कला परिषद की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इनका शैडयूल तैयार किया जाए तथा सभी मेहमानों और प्रतिभागियों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और आवश्यक प्रबंध किए जाएं।
Tags
पिहोवा
