राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलडेहरा के 11वीं कक्षा के छात्र सागर आपदा प्रबंधन विषय पर स्मार्ट सिक्योरिटी मॉडल में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा,30 जनवरी 2025 
राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलडेहरा के 11वीं कक्षा के छात्र सागर सुपुत्र बलदेव सिंह निवासी गुलडेहरा ने श्री कपिल देव प्राध्यापक जीव विज्ञान के निर्देशन में आपदा प्रबंधन विषय पर स्मार्ट सिक्योरिटी मॉडल में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश जी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और आगामी भविष्य के लिए हार्दिक  शुभकामनाएं दी |इस अवसर पर ग्राम पंचायत धूलगढ़ एवं गुलडेहरा के साथ समस्त एसएमसी कमेटी और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|

Post a Comment

Previous Post Next Post