जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए आमजन करें सहयोग: अमन कुमार


शहर की स्वच्छता व भव्यता को बनाए रखने में सबका योगदान अनिवार्य, 
प्लास्टिक व पोलीथीन प्रयोग पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार करेंगे लोगों का मनोरंजन

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा 4 दिसम्बर - 

उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार स्थानीय किसान विश्राम गृह में विशेष पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पिहोवा में 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक आयोजित की जाने जिलास्तरीय गीता जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है, इसलिए प्रशासन का प्रयास है कि कार्यक्रम के प्रसार एवं प्रचार को जन-जन तक पहुंचाया जाए, जिसके लिए मीडिया के साथियों का सहयोग भी जरूरी है।
उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि इस समारोह का आयोजन बेशक प्रशासन द्वारा किया जा रहा है लेकिन प्रशासन का प्रयास है कि यह समारोह केवल प्रशासन का समारोह न होकर जन-जन का समारोह बने। प्रशासन को इस कार्यक्रम के आयोजन में उपमंडल के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि गीता एक ऐसा पावन ग्रंथ है, जिससे हमें ज्ञान और विज्ञान के साथ-साथ अध्यात्मिकता के गुण प्राप्त होते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्लास्टिक एवं पोलोथीन बैग जोकि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं, अब प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए मुहिम चलाएगा, जो लोग प्लास्टिक एवं पोलोथीन बैग की बिक्री करते हैं। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक एवं पोलोथीन बैग ही सीवरेज जाम की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न करते हैं। इसलिए उपमंडलवासियों से उनका आहवान है कि वे प्लास्टिक एवं पोलोथीन बैग का इस्तेमाल न करें। स्वच्छता के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गीता जयंती को लेकर सरस्वती तीर्थ पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें भी हमें क्षेत्रवासियों व धर्मप्रेमियों के सहयोग की अपेक्षा है।
उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान तीनों दिन सुबह 11:30 बजे से दो घंटे के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सांयकाल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उसके पश्चात महाआरती का आयोजन सरस्वती तीर्थ पर किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में शहरवासी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग, गीता के श£ोकों पर आधारित प्रश्रोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता करवाई जाएगी।
इससे पहले उन्होंने नगरपालिका पिहोवा व इस्माईलाबाद के पार्षदों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने पार्षदों से आहवान किया कि वे समारोह के आयोजन के लिए अपने-अपने वार्डों में मुनियादी व अनाऊंसमेंट करवाएं ताकि उपमंडल के प्रत्येक व्यक्ति को इस समारोह के आयोजन की जानकारी मिल सके। कार्यक्रम के अंतिम दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो सरस्वती चौंक से शुरू होकर सरस्वती तीर्थ तक पहुंचेगी। इस मौके पर नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, रशपाल सिंह इस्माईलाबाद, दलजीत सिंह, मोहन लाल, दीपांशु, बलिहार सिंह, प्रीतम लाल, दीपिका शर्मा, हरजोत सिद्घु, सुमित सहित नगरपालिका पिहोवा व इस्माईलाबाद के पार्षद उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post