डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, पिहोवा में "वैदिक नव चेतना" पर संगोष्ठी आयोजित


संजय वर्मा।
पिहोवा,

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ने 2 दिसंबर 2024 को "सत्य, सुधार और स्वराज: स्वामी दयानंद जी की प्रेरक यात्रा" के अंतर्गत "वैदिक नव चेतना"पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जस्टिस प्रीतम पाल जी (उपाध्यक्ष, डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति, नई दिल्ली), कार्यक्रम अध्यक्ष श्री योगी सूरी जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आर्य युवा समाज, नई दिल्ली), और विशिष्ट अतिथि डॉ. कल्पेश पाठक जी (पूर्व कुलपति एवं प्राचार्य, भारतीय शिक्षक शिक्षा संस्थान, गाँधीनगर, गुजरात) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन और समन्वय डॉ. विवेक कोहली (स्कूल प्रबंधक एवं संयोजक) जी ने बखूबी किया। उन्होंने न केवल पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित तरीके से नियंत्रित किया, बल्कि सभी व्यवस्थाओं को उत्कृष्टता के साथ संभालते हुए इसे सफल बनाने में अपनी मुख्य भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमान संजीव चावला के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ। इसके पश्चात डॉ. कंवल गाबा (प्रधानाचार्य) जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भजन और गायत्री मंत्र ने वातावरण को पवित्र कर दिया। यश कुमार एवं चक्षु ने स्वामी दयानंद जी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणादायक भाषण दिया।

मुख्य अतिथि जस्टिस प्रीतम पाल जी ने स्वामी दयानंद जी के सुधारवादी दृष्टिकोण और समाज में उनके योगदान पर चर्चा की। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री योगी सूरी जी ने युवाओं को वैदिक सिद्धांतों को अपनाने और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. कल्पेश पाठक जी ने शिक्षा प्रणाली में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रीना और श्रीमती पुष्पा रानी ने अभिभावकों की ओर से अपने विचार सांझा किए। अंत में श्रीमती मुक्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

यह संगोष्ठी न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक रही, बल्कि इसमें उपस्थित सभी जनसमूह को स्वामी दयानंद जी के आदर्शों और भारतीय संस्कृति को अपनाने का संदेश भी मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post