राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,
डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 66वीं पुण्यतिथि पर एक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजनीति शास्त्र विभाग, एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस व इतिहास विभाग के छात्रों ने डॉ. अम्बेडकर के योगदान को याद किया।
डॉ. सुदीप कुमार ने छात्रों को बताया कि डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने बताया कि डॉ. अम्बेडकर के प्रयासों से सभी नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए और नागरिकों को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास किया गया।
प्रो. सुखबीर ने भी विद्यार्थियों को डॉ. अम्बेडकर के विषय में बताया कि उन्होंने भारतीय समाज में सामाजिक समानता स्थापित करने के लिए बहुत प्रयास किया। उन्होंने बताया कि डॉ. अम्बेडकर के प्रयासों के फलस्वरुप ही दलित वर्ग के उत्थान के लिए प्रयास किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस के अध्यक्ष नवीन शर्मा और अन्य सदस्यों ने भी डॉ. अम्बेडकर के योगदान के विषय में चर्चा की। डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य छात्रों को डॉ. अम्बेडकर के योगदान के विषय में अवगत करवाना था।
इस समारोह में विभिन्न विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार सांझा किए। डॉ. सुदीप कुमार ने बताया कि डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा के विद्यार्थी समय-समय पर भारत के महापुरुषों के योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं।
इस समारोह का समापन डॉ. सुदीप कुमार के धन्यवाद संदेश द्वारा हुआ।
Tags
पिहोवा