राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,
रोटरी क्लब पिहोवा और एचडीएफसी बैंक, पिहोवा के संयुक्त प्रयासों से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ब्लड बैंक एल एन जे पी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र के डॉ रामा, डॉ रूपल, कोन्सलर सुमित कुमार, लैब टेक्नीशियन नवीन कुमार की निगरानी में एचडीएफसी बैंक की शाखा के सामने आयोजित हुआ, जहां स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस डी एम पिहोवा श्री अमन कुमार, रोटरी क्लब पिहोवा के अध्यक्ष श्री दीपक बावेजा और एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक श्री दीपक कुमार ने दीप प्रज्वलन और औपचारिक उद्बोधन के साथ किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने रक्तदान को "महादान" बताते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त कई जिंदगियां बचा सकता है। उन्होंने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों पर भी प्रकाश डाला और इसे समाज सेवा का सर्वोत्तम तरीका बताया।
रोटरी क्लब प्रेसिडेंट दीपक बावेजा ने बताया कि शिविर में कुल 40 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को रोटरी क्लब और एचडीएफसी बैंक की ओर से प्रशंसा पत्र, रिफ्रेशमेंट, और एक विशेष स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। एचडीएफसी बैंक के मैनेजर दीपक कुमार ने इस अवसर पर बताया कि रक्त के महत्व को समझते हुए 2007 से हर वर्ष देश में जहां-जहां भी एचडीएफसी बैंक की शाखाएं हैं वहां पर वर्ष के अंत में रक्तदान शिवर लगाए जाते हैं और हर वर्ष लगभग चार लाख यूनिट्स एकत्रित की जाती है। इन शिविरो से न केवल जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराने में मदद मिलती हैं बल्कि रक्तदान के प्रति जागरूकता भी बढती हैं।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब पिहोवा के सभी सदस्य और एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी पूरे जोश और उत्साह के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर में रक्तदान को सरल और सहज बनाने के लिए विशेष सुविधाओं का प्रबंध किया गया था।रोटरी क्लब और एचडीएफसी बैंक ने इस अवसर पर घोषणा की कि वे भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक और जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। उन्होंने स्थानीय समुदाय से अपील की कि वे रक्तदान को एक नियमित आदत बनाएं और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
Tags
पिहोवा