राजेश कुमार। विलेज ईरा
हरियाणा
सिरसा जिले के तेजा खेड़ा गांव में आज प्रसिद्ध संत महंत राजेंद्र पुरी जी ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके समाज एवं किसानों के प्रति अतुलनीय योगदान को याद किया। महंत जी ने कहा कि चौटाला जी ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में किसानों और गरीबों की आवाज़ को बुलंद किया और उनका जीवन सच्चे अर्थों में जनसेवा के लिए समर्पित था। उनकी सरलता, समर्पण और समाज सेवा की भावना हर किसी के लिए प्रेरणा है और उनका निधन एक युग के अंत जैसा है। महंत राजेंद्र पुरी ने चौटाला परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा के इस अवसर पर महंत जी के साथ जागीर मोर, आनंद नेन, राकेश, मनजीत, मनदीप, रोशन शर्मा और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। चौटाला परिवार और गांववासियों ने महंत जी की उपस्थिति को अत्यंत सम्मान के साथ स्वीकार किया। गौरतलब है कि चौटाला जी की रसम पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा आगामी 31 दिसंबर को चौधरी देवीलाल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जहां उनके योगदान और यादों को सम्मानपूर्वक प्रस्तुत किया जाएगा।
Tags
धर्म