वीर बाल दिवस पर रावमावि में जरूरतमंद निर्धन छात्रों को की जर्सियां वितरित: पपनेजा
राजेश कुमार। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा, 27 दिसंबर। भारत विकास परिषद पिहोवा शाखा की ओर से आज वीर बालक दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा में जरूरतमंद निर्धन वर्ग के छात्रों को जिनके पास इस सर्दी के मौसम में पहनने के लिए गर्म वस्त्र नहीं थे, उन बच्चों को जर्सीया वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक रमेश राहिला,उपाध्यक्ष अजय रोहिल्ला, पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश वर्मा,सचिव राकेश खुराना,अध्यक्ष ज्ञान भूषण पपनेजा, कनाडा से आए हुए राज आहूजा के साथ विद्यालय की ओर से अध्यापक गुरमीत, अली शेर,अनिल, बालकिशन अध्यापिका मोनिका अरोड़ा, सुदेश रानी,अनुपम शर्मा, रुचि जी तथा काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे । अध्यक्ष ज्ञान भूषण पपनेजा ने बताया कि भारत विकास परिषद सेवा के कार्यों में सदैव अग्रसर रहती है, इसी श्रृंखला में हर शनिवार सुबह 9 बजे से 12 तक जरूरतमंद लोगों के लिए भारत विकास परिषद भवन जे पी कालोनी में अंकित पपनेजा मेमोरियल सेवा फंड के सहयोग से होम्योपैथी दवाइयां व प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा परामर्श निशुल्क दिया जाता है।