पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा में राजकीय शोक, स्कूलों में छुट्टी के बावजूद नियम तोड़ने की कोशिश


पत्रकार विनोद सैनी। पिहोवा 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन के कारण प्रदेश सरकार ने 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। इसके साथ ही 21 दिसंबर को प्रदेश में सरकारी अवकाश का आदेश जारी किया गया है। इस दिन उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
हालांकि, पिहोवा क्षेत्र से ऐसी खबरें सामने आई हैं कि कुछ निजी स्कूल 21 दिसंबर को घोषित अवकाश के बावजूद स्कूल खोलने की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार, इन स्कूलों पर न तो ब्लॉक शिक्षा विभाग और न ही जिला शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई करता है। इससे इन स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है।

शिकायतों के अनुसार, जब कोई अभिभावक इन स्कूलों की अवज्ञा की शिकायत करता है, तो स्कूल उनके बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार करने लगते हैं। इस डर से अधिकतर अभिभावक शिकायत करने से बचते हैं।
ब्लॉक और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संदर्भ में बार-बार सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक किसी भी स्कूल के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अब यह देखना होगा कि 21 दिसंबर को छुट्टी के बावजूद कौन-कौन से स्कूल खुले रहते हैं और क्या प्रशासन कोई सख्त कदम उठाता है।
अभिभावकों और सामाजिक संगठनों ने सरकार और शिक्षा विभाग से अपील की है कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जो सरकारी आदेशों का उल्लंघन करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post