स्वच्छ पिहोवा अभियान(लायंस क्लब पिहोवा और नगरपालिका) ने दिया पॉलीथिन मुक्त पिहोवा का संदेश

स्वच्छ पिहोवा अभियान ,(लायंस क्लब पिहोवा व  नगरपालिका ) ने दिया पॉलीथिन मुक्त पिहोवा का संदेश

राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि 
पिहोवा, 29 नवंबर 2024
लायंस क्लब पिहोवा रॉयल और नगरपालिका पिहोवा के संयुक्त प्रयास से स्वच्छ पिहोवा व प्लास्टिक हटाओ अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पिहोवा को स्वच्छ और पॉलीथिन मुक्त बनाना था। अभियान का नेतृत्व श्री आशीष चक्रपाणि, अध्यक्ष नगरपालिका पिहोवा, और लायंस क्लब पिहोवा रॉयल के अध्यक्ष शाश्वत चक्रपाणि ने किया।
सरस्वती चौक से परशुराम चौक तक निकाली गई जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कपड़े के थैलों और डस्टबिन का वितरण किया गया, सफाई कर्मियों को ग्लव्स, मास्क और झाड़ू प्रदान किए गए, और लोगों को पॉलीथिन के उपयोग को समाप्त करने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान को सफल बनाने में डीसीएम हन्नू चक्रपाणि, डीसीएम संदीप गर्ग, रवि जिंदल, सचिव विक्की वर्मा, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल, प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल गर्ग, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर यतिन तनेजा, और लायंस क्लब के अन्य सदस्यों का योगदान उल्लेखनीय रहा लायंस क्लब के सदस्य संदीप सिंगला, सौरभ गुलाटी, मंगलम कौशिक, आदित्य बहल, कार्तिक चक्रपाणि, जयपाल कौशिक, प्रिंस गर्ग, विक्की कौशिक, रॉकी गर्ग, सचिन नंबरदार, दीपांशु गर्ग, हरिओम अग्रवाल, अंकित गर्ग, रोमित, मुकेश, हिमांशु, और मोहित ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अभियान में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिजीत वासन, रीचिक कौशिक और उनकी टीम, तथा श्री श्याम परिवार सोनू प्रजापत और यश वर्मा सहित कई सामाजिक संगठनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। रोटरी क्लब पिहोवा से डॉ. अवनीत वड़ैच का विशेष सहयोग सराहनीय रहा। अभियान की सफलता पर लायंस क्लब पिहोवा रॉयल और नगरपालिका पिहोवा ने सभी सामाजिक संगठनों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया। नगरपालिका अध्यक्ष आशीष चक्रपाणि ने कहा, “सभी संगठनों और नगरवासियों की भागीदारी के बिना यह अभियान संभव नहीं था।” लायंस क्लब के अध्यक्ष शाश्वत चक्रपाणि ने भी सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे। यह अभियान न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम था, बल्कि सामूहिक प्रयासों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की प्रेरणा भी देता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post