डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा को मिली 930 पुस्तकों की अमूल्य निधि
राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,
डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा के पंजाबी विभाग के लिए यह हर्ष का अवसर था, जब कुरुक्षेत्र के समाजसेवी डॉ. एम.के. मोदगिल ने पंजाबी विषय से संबंधित 930 पुस्तकों का अनुदान विद्यार्थियों के लिए कॉलेज पुस्तकालय को किया।
यह पुस्तकें डॉ. मोदगिल ने अपने पिताजी श्री सी.आर. मोदगिल की व्यक्तिगत लाइब्रेरी से पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. गुरप्रीत कौर को सौपीं। डॉ. कौर ने बताया कि हरियाणा में पंजाबी पुस्तकों की प्राप्ति के लिए हमेशा ही हमें जूझना पड़ता है और आवश्यकता पड़ने पर पटियाला, चंडीगढ़ और लुधियाना का रुख करना पड़ता है।
डॉ. कौर ने कहा कि डॉ. मोदगिल की इस अमूल्य निधि से हमारे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और अपने ज्ञान को बढ़ाने में सक्षम होंगे। उन्होंने डॉ. मोदगिल को इस अनुदान के लिए धन्यवाद दिया।
डॉ. एम.के. मोदगिल स्वयं भी शिक्षण क्षेत्र से जुड़े हैं और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी प्रिंटिंग प्रेस के मैनेजर पद से पिछले वर्ष सेवानिवृत हुए हैं। वे कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के बहुत सक्रीय सदस्य हैं और सनातन समर्थक होकर मंदिरों से जुड़े अनेक समाज सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं।
Tags
पिहोवा