डी.ए.वी.कॉलेज पेहवा में विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया
राजेश वर्मा।
पिहोवा,
डी.ए.वी. कॉलेज शिक्षा की एक अग्रणी संस्थानों में से एक है, जिसमें समय - समय पर छात्रों को शिक्षा की प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनके सर्वोत्तम मुखी विकास हेतु भी कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में आज महाविद्यालय के प्रांगण में "राजनीति विज्ञान विभाग" के अध्यक्ष डॉ. सुदीप कुमार के द्वारा विश्व साक्षरता हेतु छात्रों को शपथ दिलाई गई। इसी कार्यक्रम में "एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस" के छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए शिक्षा के लिए उन सभी माता - पिताओं को जागरूक करने की शपथ ली, जो स्वयं शिक्षा से वंचित रहे हैं। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए छात्रों द्वारा सर्व सहमति से चुने गए प्रधान नवीन शर्मा ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर एक "बुक बैंक" खोलने का भी प्रण लिया। जिसका उद्देश्य गरीब छात्रों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराना होगा। राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष व एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस के संयोजक डॉ. सुदीप कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे महाविद्यालय के छात्र सदैव विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी निभाते रहते हैं तथा समाज सेवा व शिक्षा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुखबीर ने भी छात्रों को सदैव समाज हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
Tags
शिक्षा