राजेश वर्मा। विलेज ईरा
पिहोवा,
डी.ए.वी. कॉलेज, पेहवा में एसोसिएशन ऑफ़ पॉलिटिकल साइंस के छात्रों द्वारा एक स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी छात्रों ने भागीदारी निभाई। प्रतियोगिता का विषय "द इंपॉर्टेंस ऑफ़ वोटिंग इन डेमोक्रेसी" व "यूथ पार्टिसिपेशन इन इलेक्शंस" था।
एसोसिएशन ऑफ़ पोलिटिकल साइंस के संयोजक व राजनीतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुदीप कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के द्वारा छात्रों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व से परिचित करवाना और इलेक्शन में युवाओं को अधिक से अधिक भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करना है।
एसोसियेशन ऑफ पॉलिटिकल साइंस के प्रेसिडेंट नवीन शर्मा ने कहा कि सभी छात्र बड़े उत्साहित थे और आगामी चुनाव में सभी बढ़ चढ़कर भागीदारी करना चाहते हैं। उन्होंने अच्छे-अच्छे स्लोगंस लिखे।
इस प्रतियोगिता में लगभग 40 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें कला विभाग की तरफ से करणदीप सिंह, साहिल, संदीप, रमनदीप कौर, गुरमीत कौर, तमन्ना, जहान्वी, हरमनप्रीत कौर, कॉमर्स विभाग की तरफ से यचिन, और साइंस विभाग की तरफ से महक और अरिन इत्यादि विद्यार्थी शामिल थे।
निर्णायक मंडल में प्रो. अनु (असिस्टेंट प्रोफेसर, इंग्लिश विभाग), प्रो. नितिशा (असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान विभाग), और प्रो. सुखबीर (असिस्टेंट प्रोफेसर, इतिहास विभाग) ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:
प्रथम स्थान: तमन्ना (बीए प्रथम सेमेस्टर)
द्वितीय स्थान: काजल (बीए पांचवां सेमेस्टर) और हिमांशी (बीए तृतीय सेमेस्टर)
तृतीय स्थान: दुपिंदर कौर (बीए प्रथम सेमेस्टर), इशू रानी (बीकॉम प्रथम सेमेस्टर), और गुरमीत (बीकॉम तृतीय सेमेस्टर)
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने इस प्रतियोगिता के लिए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने में मदद करेगी।
Tags
शिक्षा