डीएवी कॉलेज पिहोवा में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



राजेश वर्मा।
पिहोवा: 

शनिवार को डी. ए. वी. कॉलेज पिहोवा में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के सौजन्य से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के  द्वारा आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र शर्मा जी के द्वारा महाविद्यालय के विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधार्थियों को प्रत्येक गतिविधियों में भागीदारी करते रहना चाहिए जिससे  बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते है । गायन प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा बी ए दितीय वर्ष, विशाल तृतीय वर्ष दितीय स्थान और तृतीय करणदीप बी ए दितीय वर्ष रहे। मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में शगनप्रीत बी ए प्रथम वर्ष, कोमल बी ए दितीय वर्ष दितीय स्थान पर और तृतीय स्थान पर करणदीप बी ए दितीय वर्ष रहा। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्मृति बी कॉम तृतीय वर्ष,दितीय स्थान पर प्रीति एम कॉम प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान पर तमन्ना बी ए प्रथम वर्ष रही।मिमिक्री प्रतियोगिता में प्रथम पर्व बी कॉम प्रथम वर्ष रहा। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रो. दीप किरण, प्रो सुमनलता, प्रो.  गुरप्रीत कौर, प्रो अश्वनी शर्मा प्रो दीपिका प्रो कमलप्रीत रहे।प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में मुम्बई से फैमन रजा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन और मंच संचालन सांस्कृतिक विभाग के संयोजक डॉ प्रवीण कुमार ने किया ।।कार्यक्रम में महाविद्यालय के टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

👉 *चैनल को सबस्क्राइब, लाइक व शेयर करें।* 
👉 *BUREAU CHIEF VILLAGE ERA KURUKSHETRA 
https://youtube.com/@haryanabreakingnews24?si=8hxqWHuqHXz8m1i
https://www.facebook.com/citybreakingnews24
https://citybreakingnews24.in

Post a Comment

Previous Post Next Post