1 अक्टूबर से शुरू होगा धान खरीद का कार्य: राजेश जोगपालसभी मंडियों में होगी व्यापक व्यवस्थाएं


संजय वर्मा l
कुरुक्षेत्र 23 सितंबर

उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि धान वर्ष 2024-25 का खरीद कार्य 1 अक्टूबर से शुरू होगी। जिले की सभी मंडियों में  धान खरीद कार्य को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित होंगे इस बारे डीएफएससी व अन्य के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।  
उन्होंने कहा कि जिला की सभी अनाज मंडियों मे धान की भराई हेतु बारदाने का तथा सभी उचित प्रबंध कर लिया गया है। डीएफएससी सुरेन्द्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि  गत वर्ष 2023-24 में जिला में 20 मंडियों में कुल 1065469 मि.टन  धान की खरीद गई थीं। इस वर्ष 2024-25 में धान ग्रेड ए का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रुपए व कॉमन 2300 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित करते हुए जिला की 23 मंडियों में 1172016 मि.टन धान की आवक / खरीद होने का अनुमान है, जोकि गत वर्ष के लक्ष्य से अधिक होगा। धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य की अदायगी किसानों के खाते में सीधी जाएगी।
डीएफएससी ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी धान को 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली खरीद में 17 प्रतिशत नमी नियमानुसार अनुसार मंडी में लाएं ताकि खरीद कार्य सुचारू रूप से चल सके और धान की फसल बेचने किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करने पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post