फ्लाइंग स्क्वायड टीमें आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना न होने दें:सारवान
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने जिला में नियुक्त फ्लाइंग स्क्वायड टीमों के नोडल अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश,
सी विजिल एप की शिकायतों पर तय समय में करें कारवाई, नागरिक टोल फ्री नंबर 1950 पर दे सकते हैं रिश्वत आदि घटना की सूचना
कुरुक्षेत्र 19 अगस्त
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त फ्लाइंग स्क्वायड टीमों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे जिला में कहीं भी आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना न होने दें। सी विजिल एप पर आने वाली आचार संहिता की उल्लंघना से संबंधित शिकायतों का निर्धारित समय में निपटारा करें। सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों प्रभावी ढंग से मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें ताकि चुनाव पारदर्शी ढंग से संपन्न हो।
उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें कि किसी भी प्रकार से आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना ना करें और चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला में चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने को लेकर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच फ्लाइंग स्क्वायड टीमें लगाई हैं, जो सी विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का निपटान करेंगी। सी विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का 100 मिनट में निपटारा करना जरूरी होता है। सभी टीमों को निगरानी के लिए अलग-अलग क्षेत्र दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश हैं कि चुनाव के दौरान कहीं पर भी आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना न हो। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करवाने में फ्लाइंग स्क्वायड टीमों की बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। चुनावी ड्यूटी में कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें कि किसी भी प्रकार से आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना ना करें और चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला में चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने को लेकर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच फ्लाइंग स्क्वायड टीमें लगाई हैं, जो सी विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का निपटान करेंगी। सी विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का 100 मिनट में निपटारा करना जरूरी होता है। सभी टीमों को निगरानी के लिए अलग-अलग क्षेत्र दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश हैं कि चुनाव के दौरान कहीं पर भी आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना न हो। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करवाने में फ्लाइंग स्क्वायड टीमों की बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। चुनावी ड्यूटी में कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Tags
हरियाणा