हर्षोल्लास के साथ कल मनाई जाएगी मां बगलामुखी जयंती: मयंक शर्मा


म्यंक शर्मा।
गुरुग्राम , 15 मई


सेक्टर 43 वजीराबाद के खोखरा जोहड मंदिर में मां बगलामुखी जयंती के पावन अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र के समाजसेवी मयंक शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत के सभी  साधु समाज के साथ मां बगलामुखी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। कार्यक्रम में आसपास व दूरदराज से संत महात्मा, श्रद्धालुगण शामिल होंगे। सर्वप्रथम मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन होने के साथ कन्या पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन होगा। गुरु माहराज प्रतिभा नंद ने मां बगलामुखी के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शिव ने उन्हें देवी शक्ति की मदद लेने की सलाह दी। इसलिए भगवान विष्णु ने हल्दी की झील हरिद्रा सरोवर की सीमा पर देवी पार्वती को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की। भगवान विष्णु की भक्ति से प्रभावित होकर देवी बगलामुखी के रूप में हल्दी की झील से प्रकट हुईं। जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने श्रद्धालुओं से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post