>>>>बगलामुखी जयंती पर हवन यज्ञ, कन्या पूजन व भंडारे का आयोजन
राजेश वर्मा।
पिहोवा, 16 मई
उपमंडल के गांव धनीरामपुरा में स्थित मां पीतांबरा पीठ में बगलामुखी जयंती बड़े ही श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पंडित गंगा प्रसाद एवं अखिलेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पीठ के संचालक महंत भीम पुरी सहित अनेक यजमानों एवं श्रद्धालुओं के हाथों आहुति डलवाई। इसके पश्चात कन्या पूजन किया गया, तत्पश्चात विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरीशचंद्र पुरी, महंत विश्वनाथ गिरी, महंत धीरज पुरी, महंत धर्मराज पुरी, स्वामी अमरपुरी, स्वामी खटवाग पुरी,सर्वेश्वरी राधे राधे, साधना व आराधना बाई सहित अनेक संत महात्माओ व सैकड़ो लोगों ने भाग लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। महंत भीम पुरी ने मां बगलामुखी की पूजा के महत्व बताते हुए कहा कि ऐसा माना जाता है कि मां बगलामुखी की पूजा करने से व्यक्ति अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त करता है। साथ ही किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए भी इनकी पूजा की जाती है। इनकी कृपा से वाद-विवाद या कोर्ट केस में सफलता मिलती है। ये अपने भक्तों की हर प्रकार के संकटों से रक्षा करती हैं। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक संदीप सिंह ने भी मां बगलामुखी धाम में माथा टेक संत महात्माओं से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर भूषण गौतम, गांव धनी रामपुरा के सरपंच विकल कुमार चौबे, मनीष कौशिक,सतीश शर्मा, सुरेश राणा, देव पूर्णिमा, जयप्रकाश रामगढ़ रोड, सुखबीर कलसा, रविंद्र काजल, संदीप मोर, सतीश निंमवाला,अवतार सिंह वालिया, रमेश मुनीम, अनाज मंडी प्रधान नंदलाल सिंगला, जगतार वालिया, सुशील बंसल, देवेंद्र जिंदल, हरप्रीत चीमा, जिला परिषद अध्यक्ष कमलजीत कौर, बलदेव मुकीमपुरा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।