राजेश वर्मा।
पिहोवा, 6 मई
आई सी एस ई के द्वारा घोषित किए गए 10वीं कक्षा के परिणाम में सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल पिहोवा के छात्र-छात्राओं ने पूरे कुरुक्षेत्र जिले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस परीक्षा परिणाम में छात्र रोहण 87 %, छात्रा नेन्सी ने 81%% अंक प्राप्त करके, सारिका ने 80% अंक , म्यूर व हर्षित ने 76% अंक प्राप्त किये ICSE बोर्ड के अन्तर्गत ये कुरुक्षेत्र जिले का नम्बर वन स्कूल बना व परीक्षा परिणाम 100% रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य जोन तैदुयस ने इस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता व स्कूल स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई दी तथा छात्रों को फूल भेंट कर व मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।