राजेश वर्मा।
पिहोवा ,3 अप्रैल
स्वास्थ्य केंद्र पिहोवा की डॉ नमिता गुप्ता ने बताया कि पिहोवा में 6 से 8 अप्रैल 2024 तक चैत्र चौदस मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे लाखों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। इस मेले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉक्टर नमिता गुप्ता ने चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक ली। इस बैठक में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश दिए गए है की आने वाले लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए शहर में एंटी लार्वा व एंटी फ्लाई गतिविधियां शुरू की जाए। मक्खी मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए दुकानों रेहडिय़ों आदि पर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए जाए, खाद पदार्थ ढक कर रखे व कटे फटे फल न बेचे जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पानी के नमूनों का ओटी व बीटी टेस्ट किया जाए। इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने पब्लिक हेल्थ से मिलकर 9 पानी के नमूने बीटी टेस्ट के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेजे गए व 15 ओटी टेस्ट किए जो कि पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में एंटी लार्वा/एंटी फ्लाई कार्य किया व पानी के नमूनों की जांच की। अतिरिक्त डॉक्टर शिवनित, डॉक्टर भावेश, राजेश, महेश कुमार, मंजीत सिंह, गुरप्रीत ने हिस्सा लिया। एंटी लार्वा व एंटी फ्लाई गतिविधियों में मंजीत के नेतृत्व में विजय, मनदीप, कुलदीप सिंह, तेजवीर गोरिया और प्रदीप कुमार ने कार्य किया।