राजेश वर्मा।
पिहोवा ,3 अप्रैल
उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने बताया कि सरस्वती तीर्थ पिहोवा पर विश्व प्रसिद्ध चैत्र चौदस मेले का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक होने वाले इस तीन दिवसीय मेले में लाखों कि संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पुख्ता तैयारियां कर ली है। वहीं मेले के संबंध में बैठक में प्रशासन ने मेले को सफलतापूर्वक बनाने के प्रशासनिक अधिकारी व धार्मिक संस्थाएं के सुझाव लिए गए थे।
एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि सरस्वती तीर्थ पर साफ सफाई, मरम्मत, पेंट, लाइटिंग, घाट में स्वच्छ जल की व्यवस्था का कार्य शुरू किया गया है। यहां तक कि लाइटिंग ,पार्किंग, मरम्मत और झूलों का टेंडर प्रक्रिया का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं मुख्य तीर्थ के अलावा महिला घाट पर साफ सफाई और बिजली व पानी के व्यवस्था कि जा चुकी हैं। श्रद्धालु गति, पिंडदान व तर्पण के लिए तीर्थ पर पहुंचते हैं, इसलिए तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन द्वारा पुरी व्यवस्था बनाई गई है। एकादशी की पूर्व संध्या पर विशेषकर हिमाचल प्रदेश से श्रद्धालु जुटना शुरू हो जाएंगे। पंजाब, यूपी, दिल्ली सहित देशभर से श्रद्धालु अपने पितरों की सद्गति के लिए सरस्वती तीर्थ पहुंचेंगे। ऐसे में अब तक सरस्वती तीर्थ की पुख्यत तैयारियां पूरी कर ली गई है। चैत्र चौदस मेले पर पहुंचने पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मेला क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा।