राजेश वर्मा। कुरुक्षेत्र भूमि
पिहोवा,
डीएवी कॉलेज पिहोवा में ज़िला निर्वाचन कार्यालय के मार्ग निर्देशन में वोटर जागरूकता प्रकोष्ठ और राजनिति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक वोटरों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दो सौ के लगभग छात्रों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र शर्मा ने प्रो दीप किरण और डॉ गुरप्रीत कौर की गरिमामई उपस्थिति में छात्रों को मतदान शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि चुनाव में मत अधिकार का प्रयोग करना हर नागरिक का अधिकार ही नहीं अपितु दायित्व भी है। युवाओं को आगे आकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक डॉ सुदीप कुमार ने बताया कि प्रो रविंद्र, प्रो आदित्य, डॉ निशा शर्मा, प्रो मनु और प्रो अजय ने कक्षाओं में जा कर छात्रों को मतदान शपथ दिलाई। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज द्वारा यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि प्रत्येक छात्र अपने मताधिकार का प्रायोग करे।