पीएम श्री बनने के बाद विद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत


राजेश वर्मा (कुरुक्षेत्र भूमि)
पिहोवा ,30 अप्रैल 

2024 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलडेहरा के बच्चों ने 100% परीक्षा परिणाम के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया| विद्यालय की ओर से इस वर्ष 12वीं कक्षा में 79 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया जिनमें से 16 मेरिट, 35 प्रथम श्रेणी और अन्य ने द्वितीय श्रेणी  में स्थान प्राप्त किये|विद्यालय की छात्रा रिंकी सुपुत्री कृष्ण कुमार ने 460 अंक 92% लेकर प्रथम स्थान, अजय गिर सुपुत्र मेहर गिर ने 455 अंक 91% लेकर द्वितीय स्थान,आंचल सुपुत्री रमेश कुमार ने 425अंक 85% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया|प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश जी ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और विद्यालय स्टाफ की बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की|

Post a Comment

Previous Post Next Post