हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा, रामचरितमानस पाठ एवं भंडारे का आयोजन----महंत महावीर दास एवं महंत बबला दास की अगुवाई में निकाली शोभायात्रा



राजेश वर्मा।
पिहोवा, 23 अप्रैल


 मेन चौंक स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में दो दिवसीय श्री हनुमान जयंती महोत्सव मंदिर प्रबंधन द्वारा नगरवासियों के सहयोग से बड़ी धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विशाल शोभा यात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर के महंत महावीर दास, महंत बबला दास, स्वामी विजय गिरी एवम अनेक संत महात्माओं, नगर के गण्यमान्यजनो के अगुवाई में निकाली गई। जानकारी देते हुए महंत महावीर दास ने बताया कि कार्तिक मास के उपलक्ष्य में निरंतर भजन संध्याओ का सिलसिला चल रहा था जो आज हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में रामचरित मानस के अखंड पाठ, शोभा यात्रा एवम विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया है। शोभा यात्रा का नगरवासियों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया और फूल मालाओं से संत महात्माओं का अभिनंदन किया गया। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ ने भगवान हनुमान के भजनों का लुत्फ उठा झूमते नजर आए। इस दौरान शोभा यात्रा में अनेक मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई जिसका आने जाने वाले राहगीरों ने खूब आनंद उठाया। शोभा यात्रा में वरिष्ठ समाजसेवी एवम कांग्रेस नेता स्वामी संदीप ओंकार ने भी शिरकत की। इस अवसर पर पुजारी प्रवीण, रोशन लाल, विजय शर्मा, हरिकेश सैनी, गोपाल भल्ला, देवदत्त शर्मा, माणिक तनेजा, सोनू पांडेय, संजीव, कुलदीप, जागीर मोर, सुनील शर्मा शास्त्री सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post