मनीष कुमार।
कनीना,
युवा समाज सेवी एवम् जिला उपाध्यक्ष सोसल मीडिया भाजपा, भाई श्रद्धानंद गोमला का कहना है की सभी प्राइवेट स्कूल के मुखिया एवं प्रबंधक यह सुनिश्चित करें कि आपके पास आपके स्कूल की जिन कक्षाओं तक मान्यता है उन्हीं कक्षाओं में विद्यार्थियों का दाखिला करें ।इसके अलावा इससे उच्च कक्षाओं में जो कि आपके पास मान्यता नहीं है उन कक्षाओं के बच्चों को अपने विद्यालय में दाखिला न दें तथा उनको वहां न रखें अन्यथा आपके विद्यालय की मान्यता रद्द हो सकती है तथा FIR भी दर्ज की जा सकती है अतः यह सुनिश्चित करना आपका कर्तव्य बनता है की जितनी कक्षाओं की मान्यता आपके पास है उन्हीं कक्षाओं के बच्चे आपके विद्यालय में शिक्षारत्त होने चाहिए।
एक विशेष बात और ध्यान देने योग्य है जिस पर शिक्षा विभाग और सथानिए प्रशासन विशेष रूप से नजर रंखे की कई स्कूलों में बच्चों के नाम किसी दूसरे स्कूल में पंजीकृत होते है तथा बच्चे किसी दूसरे स्कूल में पढ़ रहे होते हैं,ऐसे बच्चों के साथ अगर कोई बात होती है तो जिम्मेदार कोन?
और सकूल वाहन पर चालक के साथ परिचालक जरूर रखें और सारे वाहनों के सभी जरूरी कागजात पूरे रखे, नसेड़ी और असभ्य ड्राइवर ना रखें। जो कनीना का हादसा हुआ वो इन्ही कारणों का परिणाम था, आज भी वो दृश्य याद आते ही रूह कांपती है।