ग्रेजुएशन सेरेमनी के दूसरे दिन शनिवार (2-03-24) को गीता मॉडल स्कूल में सीनियर विंग के छात्रों का वार्षिक परीक्षा परिणाम किया गया घोषित


राजेश वर्मा। 
पिहोवा,

ग्रेजुएशन सेरेमनी के दूसरे दिन शनिवार (2-03-24) को गीता मॉडल स्कूल में सीनियर विंग के छात्रों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक सतपाल अरोड़ा व प्रधानाचार्य नरेश अरोड़ा व विनय अरोड़ा जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया ।कक्षा में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए । इस अवसर पर स्कूल में साइंस क्लब के छात्रों के द्वारा मॉडल व इंग्लिश स्पोकन क्लब के द्वारा विद्यार्थियों ने डिबेट व टेलिफोनिक कन्वरसेशन की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया । 
साथ ही साथ बच्चों व अभिभावकों के मनोरंजन के लिए गेम्स गाला का आयोजन किया गया। प्रबंधक विनय अरोड़ा ने बताया कि आगामी सत्र में बच्चों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ तरह तरह की फिजिकल एक्टिविटी भी करवाई जाएंगी।स्कूल की प्रधानाचार्य ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए सभी छात्रों व अध्यापकों का उत्साह वर्धन किया और छात्रों को जीवन में अनुशासित रहने व कठोर परिश्रम करने की प्रेरणा दी ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सतपाल अरोड़ा,प्रिंसिपल नरेश रानी , विनय अरोड़ा, कृतिका अरोड़ा, निशा गर्ग, को-ऑर्डिनेटर व अध्यापकगण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post