नगर परिषद ने विशेष अभियान के तहत 8 बेसहारा पशुओं को भेजा गौशालाओं में

राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र 1 मार्च

 नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार नगर परिषद द्वारा बेसहारा पशुओं को पकडऩे के लिए विशेष अभियान शुरु किया गया है। इस अभियान के पहले दिन विभिन्न स्थानों से 8 बेसहारा पशुओं को पकडक़र गौशालाओं में भेज दिया गया है।
उन्होंने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नगर परिषद ने बेसहारा पशुओं को पकडऩे के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 8 बेसहारा पशुओं जिनमें सांड, गाय व बछड़े शामिल है, को मसाना गौशाला में भेजा गया है। इस अभियान के पहले दिन नगर परिषद की टीम ने सेक्टर 7 की मार्किट पिपली रोड के आसपास के क्षेत्र से इन पशुओं को पकड़ा है। इन सभी पशुओं की अच्छी तरीके से वैक्सीनेशन और नंबरिंग की गई है तथा पशुपालन विभाग के सहयोग से यह अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post