राजेश वर्मा।
पिहोवा,
शनिवार को डीएवी कॉलेज पिहोवा की 41वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिन तक चली इस वार्षिक प्रतियोगिता में छात्रों ने 18 खेल मुकबलों में भाग लिया। प्राचार्य प्रो गुरिंदर मक्कड़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। विज्ञान संकाय प्रभारी प्रो दीप किरण समारोह की विशिष्ट अतिथि रहीं। अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र शर्मा ने समापन सत्र की अध्यक्ष्ता की। प्राचार्य प्रो गुरिंदर मक्कड़ ने महाविध्यालय परिवार की ओर से सभी का स्वागत करते हुए युवाओं से खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। प्रो गुरिंदर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन ही शिक्षा का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य युवा सशक्त समाज का आधार है। विशिष्ठ अतिथि प्रो दीप किरण ने छात्रों को राष्ट्र सेवा के प्रति निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया। प्राचार्य ने विशिष्ट अतिथि एवं डॉ सुरेन्द्र शर्मा की उपस्तिथि में मैडल जीतने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। डॉ सुरेन्द्र शर्मा ने अपने संबोधन में युवाओं से पहला वोट देश के नाम करने की अपील की। महाविद्यालय क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अशोक दहिया ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि कॉलेज खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बीए प्रथम वर्ष के छात्र लाभ सिंह और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मनप्रीत कौर को क्रमश: लड़कों और लड़कियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इनके साथ ही बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कल्पना को कबड्डी में विशेष उपलब्धी के लिए विशेष रूप से ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम संयोजक- शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो अंकित को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्टॉफ के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में डॉ दीपिका और प्रो आदित्य विजेता रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सुमन सिरोही, सहप्रभारी डॉ गुरप्रीत कौर के मार्ग निर्देशन में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्राओं के साथ पंजाबी साहित सभा के उत्कृष्ठ लेखन कौशल वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं प्रिया, महक, मुस्कान, जैसमिन और स्मृति ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ सुमन सिरोही और प्रो प्रवीण कुमार ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ अशोक दहिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त कॉलेज शैक्षिक और गैर शैक्षिक स्टॉफ तथा छात्र उपस्थित रहे।